नवादा में पीएम मोदी का जन्मदिन समारोहपूर्वक मना
नवादा में पीएम मोदी का जन्मदिन समारोहपूर्वक मना
नवादा। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का 75 जन्मदिवस यहां संजीवन हॉस्पिटल के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के  जिला संयोजक डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
 डॉ मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल में भारत का चौमुखी विकास हो रहा है । देश की नीति के साथ-साथ विदेश नीति में भी  प्रधानमंत्री का जलवा चल रहा है। देश से लेकर गांव तक का विकास किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को केंद्र सरकार के माध्यम से  लाभ दिया जा रहा है। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उनके उज्जवल भविष्य  एवं दीर्घायु की कामना करते हैं 
वहीं चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक डॉ महेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए हा कि  भारत के  नरेंद्र मोदी ने  देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का गुणगान विदेश में भी हो रहा है यह देखने को लोगों को मिल रहा है ।भारत में सबका साथ सबका विकास देखने को मिल रहा है ।
समाजसेवी शिक्षाविद आर पी साहू ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्म दिन शु पर इनके कार्यकाल की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने देश को विकास के पटल पर लाने का काम किया और सभी क्षेत्रों यथा में शिक्षा, कृषि व सिंचाई क्षेत्र के साथ बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराना है। देश का विकास तेज गति से हो रहा है । सड़क व बिजली प्रत्येक गांव में आज देखने को मिल रही है। लोग इसका लाभ ले रहे हैं । कई उद्योग भी लगाये गये है जिससे लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। 
इस मौके पर डॉ पिंकी वर्णवाल, डॉ कुणाल कुमार, डॉ नीरज कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य एवं शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार, भाजपा नेता भोला  समेत कई लोग एवं संजीवन हॉस्पिटल के लोग मौजूद थे।

Top