BPSC  पीटी परीक्षा का 25 से 31 जनवरी तक रिजल्ट  होगा,विरोध और हंगामा के बाबजूद दो चरणो में हो गई परीक्षा
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा का 25 से 31 जनवरी तक रिजल्ट आयेगा। दो चरणों में हुई परीक्षा का एकसाथ ही रिजल्ट होगा।
बीपीएससी के अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार ने रिजल्ट की तैयारी की जानकारी देने के साथ कहा कि 13 दिसम्बर को बापू परीक्षा परिसर की 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द हुई थी।
राजधानी पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
इस तरह रद्द परीक्षा के बदले हुई पुनर्परीक्षा में आधा से अधिक अभ्यर्थी नहीं आये। अप्रैल में मुख्य परीक्षा लिये जाने के आसार हैं। बीपीएससी के इतिहास में 70वीं प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सर्वाधिक 2035 राजपत्रित पदों के लिए नियुक्त होगी।करीब 500 एसडीओ और एसडीपीओ की नियुक्ति होनी है। चुनावी वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में राजपत्रित पदों पर नियुक्त की तैयारी की खास चर्चा हो रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव तक तीन लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है।
Top