अखिल भारतीय मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले सावित्रीबाई फुले की 194 वी जयंती मनाई गई ।
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा,03 जनवरी। शुक्रवार  को अखिल भारतीय मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले सावित्रीबाई फुले की 194 वी जयंती मनाई गई ।  मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केपी सिंह ने सावित्रीबाई फुले पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। भारत की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले थी जो समाज के लिए अहम भूमिका निभाई । सती प्रथा, छुआछूत, बाल विवाह समाज में कई ऐसी कुरीतियों का विरोध किया । शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा और दशा भी दिया था । समाज के सच्चे हितैषी थी ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले गरीब गुरुवा क मसीहा कही जाती थी । शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का कार्य की थी। शिक्षा के माध्यम से ही समाज में चौमुखी विकास होता है ।
इस मौके पर मिलन सिंह चंद्रवंशी ने कहा माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाय।  पंकज कुमार शर्मा, जहूर अनवर भट्ट, रामविलास प्रसाद , सुनील प्रजापति ,मिथिलेश चौहान, दिवाकर कुमार, अरविंद प्रसाद, विनोद मालाकार, राजकुमार मालाकार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Top