प्रशांत किशोर की हुई बिना शर्त रिहाई ,सिविल कोर्ट ने शर्त वापस कर रिहाई का मार्ग किया से सशर्त जमानत ठुकराते जेल जाना किया स्वीकार
पटना,06 जनवरी।प्रशांत किशोर की हुई बिना शर्त रिहाई
,सिविल कोर्ट ने शर्त वापस कर रिहाई का मार्ग किया प्रशस्त
सशर्त जमानत ठुकराने पर 14 दिनों लिए भेजे गये थे जेल
उन्होंने रात्रि आठ बजे शेखपुरा हाउस स्थित आवास पर  कांफ्रेंस कांफ्रेंस  में  कहा, "गांधी मैदान से यह आंदोलन शुरू हुआ था और यहीं पर खत्म होगा."
उन्होंने यह भी कहा कि "सैकड़ों पुलिसकर्मी और एम्स के कई डॉक्टर पहले से ही जन सुराज के साथ हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई दस्तावेज नहीं थे, जिसके कारण उन्हें पांच घंटे तक घुमाया गया. "जब एम्स में मेरा स्वास्थ्य सर्टिफिकेट नहीं  जारी किया गया, तो मुझे फतुहा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेरा समर्थन किया,फिटनेस सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया।
 उन्होंने  पुलिस वैन में यात्रा की चर्चा करते हुए बताया कि कई पुलिसकर्मी उनके साथ थे. "पुलिस वैन में भी कई पुलिसकर्मी ने कहा कि वे  उनके साथ हैं."
प्रशांत किशोर ने कहा कि "आज पूरे दिन मैं केवल पानी पर था," "मेरा अनशन जारी था, जारी है और आगे जारी रहेगा"
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को आगे कैसे बढ़ाना है, इसके लिए छात्र युवा सत्याग्रह में फैसला लिया जाएगा.उन्होंने यह भी बताया कि इस आंदोलन को आगे कैसे बढ़ाना है, इसके लिए छात्र युवा सत्याग्रह में फैसला लिया जाएगा.
जेल से बिना शर्त रिहाई से गदगद प्रशांत किशोर ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में सीएम नीतीश कुमार के शाथ सीएमओ के अफसरों का बिना नाम लिए  रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा, "जन बल के आगे कोई बल नहीं टिकता है" उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और कोर्ट से जमानत मिलने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की. "यह आश्चर्यजनक है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने डिटेन किया, फिर कंडीशनल बेल मिलने के बाद जेल जाने को मंजबूर किया, और मुझे बेउर जेल भेजा गया. लेकिन जेल में मेरे लिए कोई कागजात नहीं थे." "वहीं कोर्ट में इस मामले पर विचार किया गया और मुझे बिना शर्त जमानत दे दी गई."
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर भड़स निकाली।  
प्रशांत ने कहां की हम कोशिश करेंगे की बिहार के बच्चों को सत्याग्रह के साथ–साथ जो भी कानूनी सहायता दी जा सकती है हम देंगे। जो अनियम्मता हुई है सरकार की तरफ, नौकरी को एक – डेढ़ करोड़ में बेचा गया है। यह 1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला है। करोड़ों में नौकरी बेची गई है। बच्चों के साथ गलत हुआ है। प्रशांत किशोर ने आमलोगों से अपील की कि आप आगे आइए, हम इनको झुका कर रहेंगे क्योंकि जन बल के आगे कोई ताकत नहीं हैं।विपक्ष पर बोले PK - नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक तौर पर थक चुके हैं, राहुल और तेजस्वी को ट्वीट करना छोड़ कर युवाओं की इस लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए*

 प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को सुझाव दे रहा हूँ कि आप यहाँ विपक्ष के नेता है। अपने शब्दों में बहुत बड़े दल के नेता है तो मेरे भाई आपको लग रहा है कि प्रशांत किशोर किसी अभियान को लीड करने की कोशिश कर रहे है, तो आपको किसने रोक था इस अभियान को लीड करने से, आप तो बैठ कर आग ताप रहे है, और बच्चों की इस ठंड में पानी डाल कर पिटाई हो रही है, तो आप अपनी माता जी के साथ आग ताप रहे है और उसका वीडियो जारी कर रहे है। हमने कल भी कहा था आज भी चुनौती दे रहे है आइए और युवा सत्याग्रह समिति, युवाओं की जो मांग है उसका नेतृत्व कीजिए। कल से ये अभियान फिर से शुरु किया जाएगा तो ये नेता चिल्लाना शुरू कर देंगे कि प्रशांत किशोर (जन सुराज) ने हाईजैक कर लिया है। राहुल जी व तेजस्वी जी आप लोग ट्वीट करना थोड़ा कम किजिए, आकर बच्चों के साथ खड़े हो जाईए। 

आगे प्रशांत किशोर ने CPI(ML) का धन्यवाद करते हुए कहा कि कम से कम उनके लोग सड़क पर संघर्ष तो कर रहें है, मेरा उनसे वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन युवाओं के मामले में प्रशांत किशोर के अलावा कोई गंभीरता से सड़क पर उतरा है तो वो CPI(ML) के लोग हैं। जो भी लोग युवाओं की बात कर रहे है, अभी से भी जागिए ओर इन युवाओं का नेतृत्व कर इस अभियान में अपनी आवाज को जोड़िए, प्रशांत किशोर और सभी जन सुराजी आपके पीछे चलेंगे।

Top