नवादा: मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच ने रौशन कुमार की हत्या पर रोष जाहिर किया
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट। 
नवादा के सर्किट हाउस में पूर्व एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने 20 अक्टूबर 2024 को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि नवादा जिला के काशीचक प्रखंड के बौरी गांव मे अति पिछड़ा समाज का बेटा रोशन कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देना दुखद घटना है। इस घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं ।आज मृतक के परिजनों से जाकर मुलाकात की।  वस्तु स्थिति से अवगत हुए मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए । मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। सुशासन की सरकार में ऐसी घटना हुई। अति पिछड़ा समाज के साथ ऐसा होता है तो यह निंदनीय है ।
वहीं मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि अति पिछड़ा समाज इस दुख की घड़ी में आपके साथ है।
इस मौके पर मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश सैनी ,रजौली पंचायत के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, वरीय अधिवक्ता राजेंद्र सिंह ,मीडिया प्रभारी मिलन सिंह, नवादा नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि रवि कुमार ,अधिवक्ता राजकुमार सिंह, मिथिलेश चौहान, प्रमोद कुमार, नंदू सिंह, संतोष कुमार, सुनील कुमार पंडित, अजय कुमार, अमित कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Top