ब्रिटेन में चुनाव: स्टार्मर की आंधी में उड़ गए सुनक ,
ब्रिटेन में चुनाव: स्टार्मर की आंधी में उड़ गए सुनक , बनेगी लेबर पार्टी की नई सरकार,श्रृषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार, 61 साल के मानवाधिकार वकील कीर स्टार्मर होंगे 58वें नये पीएम।
ऋषि सुनक ने कहा कि "लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जीत हासिल की है और मैंने कीर स्टार्मर को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी। आज, सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी।"14 साल बाद लेबर पार्टी को बहुमत।
लेबर पार्टी की स्पष्ट बहुमत के साथ ब्रिटेन की सत्ता में वापसी हो रही है। वहीं भारतवंशी ऋषि सुनक को इस चुनाव में ब्रिटेन के लोगों ने सिरे से नकार दिया है।
ब्रिटेन के 650 सदस्यों वाले निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में बहुमत के लिए 326 सीटें जीतना जरूरी होता है। लेबर पार्टी को 412 और कंजर्वेटिव पार्टी को 121 सीटें मिली है।ब्रिटेन के आम चुनाव में लगभग 28 भारतीय मूल के सांसदों को हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुना गया है.


Top