हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या,इजराइल का हाथ होने का आरोप
  हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या कर दी गई. हमास ने इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया है. हालांकि, इजरायल की ओर से अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया गयाहै. इस्माइल ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे थे.ईरान में इजरायल ने घुसकर मारा!हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से इजरायल हमास लड़ाकों और नेताओं के खिलाफ फिलिस्तीन में लगातार हमले कर रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर से हमले के बाद अब तक 39,360 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 90,900 से अधिक घायल हुए हैं.
Top