नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की कार्यवाहक पीएम होंगी?

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त होंगी ।
2016 में उन्होंने देश का पहला मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था। 2023 में रिटायर हुईं। सुशीला कार्की की छवि एक कठोर, लेकिन न्यायप्रिय महिला की रही है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण और राजनीतिक रूप से संवेदनशील फैसले सुनाए। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होने वाली चुनिंदा जजों में से एक थीं, जिनके खिलाफ राजनीतिक ताकतों ने महाभियोग लाने की कोशिश की थी जो असफल रहा था।
 मालूम हो कि Gen-Z नेताओं ने करीब 5 घंटे तक सुशीला कार्की के साथ 5000 लोगों की वर्चुअली मीटिंग की। इस दौरान देश के हालात और आने वाली चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग के बाद हुई वोटिंग में सुशीला कार्की को 58 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि बालेन शाह को 32 फीसदी ही वोट मिले हैं।

Top