रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा शपथ लेकर एक बार फिर इतिहास बनाया
रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा शपथ लेकर एक बार फिर इतिहास बनाया है।. भारतीय समयानुसार सोमवार 20 जनवरी की रात 10.30 बजे बाईबिल पर हाथ रखकर शपथ ली ।

 पहली बार साल 20 जनवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने थे. अब ट्रंप चार साल तक बाहर रहने के बाद चार साल के कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं. ये इस सदी में ऐतिहासिक वापसी है.

वे ऐसा करने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. ट्रंप से पहले यह गौरव ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था, जो पहली बार साल 1885 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने और 1889 में चुनाव हारने के बाद 1893 में उन्होंने दोबारा वापसी की थी.

Top