ईरान ने इजरायल पर किया मिसाइल हमला,
ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, दागी गईं 400 बैलेस्टिक मिसाइलें 
इजरायल ने ईसाई-यहुदी पर ईरान का हमला मानते हुए कहा है कि अब या तो इजराइल रहेगा या या इरान। इरान का वजूद मिटाने की जबाबी कार्रवाई करने की बात कही है।
उधर लेबनान के ऊपर जमीनी बोल दिया है। इजरायली सैनिक सोमवार की रात टैंकों के साथ दक्षिणी लेबनान में घुस गए और हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान चला रहे है। इजरायल की सेना (IDF) ने मंगलवार सुबह अभियान के बारे में जानकारी दी। आईडीएफ ने बताया कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचो के खिलाफ सीमित, स्थानीय और टारगेटेड जमीनी हमला शुरू किया है। इसके पहले इजरायल ने साल 2006 में हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सेना भेजी थी। आईडीएफ ने कहा है कि उसका वर्तमान जमीनी हमला उत्तरी सीमा के निकट स्थित लेबनानी गांवों को निशाना बनाकर किया जा रहा है। इनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह उत्तरी इजरायल पर हमला करने के लिए करता है। इजरायली वायु सेना और तोपखाना जमीनी हमले में सैनिकों की मदद कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में हिजुबल्लाह के मुख्यालय पर हमले में संगठन के प्रमुख हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया था। हिजबुल्लाह ने एक बयान में संगठन के नेता के मारे जाने की पुष्टि की थी।

Top