नेपाल में गहराया सियासी संकट, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, काठमांडू प्रोटेस्ट में 21 की मौत
नेपाल में गहराया सियासी संकट, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, काठमांडू प्रोटेस्ट में 21 की मौत
नेपाल में फेसबुक और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया ऐप्स को बैन को लेकर बवाल शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए । नेपाल के बडे हिस्से में सेना की तैनाती हुई है। केपी ओली के पैतृक पर प्रदर्शनकारियों ने पधराव किया । ओली से इस्तीफा की मांग हो रही है।नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


Top