अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति  चुनाव में  डोनाल्ड ट्रंप  की जीत
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति  चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से जीत हासिल की है। रिपब्लिकन पार्टी को 435 सीटें वाली प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन को 197 सीटे और डेमोक्रेटिक को 177 सीटें मिली हैं।100 सीट वाली सीनेट में भी 52 सीटों की बदौलत बहुमत मिला है। 4 साल के अंतरालपर   ट्रंप की वापसी ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप की जीत पर बधाई मेरे दोस्त कहा है।
चुनाव में जीत के बाद ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अमेरिका की सुरक्षा और समृद्धि के लिए काम करेंगे और वैश्विक मंच पर अपनी नीतियों को फिर से स्थापित करेंगे। उनका कहना है कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे और उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और मजबूत करेगी।
ट्र॔प का शपथग्रहण समारोह काउंटिंग के 75 दिनों बाद 20 जनवरी 2025 को वाशिंग्टन डीसी की यूएस कैपिटल बिल्डिंग में होगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शपथ दिलायेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति आमतौर पर बाईबिल पर हाथ रखकर शपथ लेते हैं।शपथ के बाद नये राष्ट्रपति देश की जनता सम्बोधित करेंगे।

Top