नेपाल के  पीएम  ने पद छोडा

नेपाल में जारी जेन ज़ी के विरोध प्रदर्शनों के बीच केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के भी इस्तीफा की चर्चा हुई।परंतु समय देख उन्होंने स्थिति सामानय करने और सुधार के उपायों पर विचरके लिए आंदोलनकरियों के प्रतिनिथियों  को बुलाया है।
 प्रधानमंत्री के तौर पर केपी शर्मा ओली का यह चौथा कार्यकाल था। वह बीते साल जुलाई में पीएम बने थे।2015 में 10 महीने, 2018 में 40 महीने, 2021 में तीन महीने और 2024 से अब तक करीब 14 महीने मिलाकर साढ़े पांच साल से अधिक समय तक ओली नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं।
 नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध को लेकर भड़के विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार ने सोमवार (8 सितंबर) को अपना फैसला वापस ले लिया। तीन दिन पहले सरकार ने फेसबुक, एक्स (पूर्व ट्विटर) और व्हाट्सएप समेत 26 सोशल मीडिया को प्रतिबंधित किये जाने "जेन ज़ी" के विरोध छात्र-युवकों के हिंसक प्रदर्शनों कल नेपाल पुलिस के जवानों ने 19 छात्रों की हत्या कर दी।


Top