पाकिस्तान ने 75 सालों के इतिहास में पहली बार हिंदू को बनाया पुलिस अधिकारी , हिंदुओं में खुशी
 निरंजन कुमार की रिपोर्ट 
पाकिस्तान ने अपने 75 सालों के इतिहास में पहली बार एक हिंदू पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है। सिंध प्रांत के बदीन जिले से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र मेघवार ने पाकिस्तान सिविल सर्विस परीक्षा पास कर यह उपलब्धि हासिल की है। राजेंद्र को फैसलाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति पाकिस्तान में समावेशिता और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। उनके जैसे लोगों की सफलता यह संदेश देती है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।  
राजेंद्र मेघवार ने अपनी सफलता को हिंदू समुदाय के लिए गर्व का क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि "यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना था। पुलिस विभाग में रहकर मैं जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं हल कर सकता हूं , जो अन्य विभागों में संभव नहीं है।"  राजेंद्र ने कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारी के तहत सभी समुदायों को साथ लेकर चलेंगे और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से पाकिस्तान के हिंदू समुदाय को एक नई उम्मीद मिली है।   
     राजेंद्र सिंध प्रांत के बदीन जिले के एक ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े इलाके से आते हैं। सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पाकिस्तान की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित पीसीएसएस परीक्षा  पास की। उनकी सफलता से यह साबित होता है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि "हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक हिंदू अधिकारी है। इससे पुलिस विभाग में समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे।"
    पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है जो देश की कुल आबादी का लगभग 02 प्रतिशत हिस्सा है। हालांकि इस्लामिक देश में अल्पसंख्यकों को कई सामाजिक और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। राजेंद्र की सफलता को देश में अल्पसंख्यकों के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Top