लैंड फार जाब मामले का अब होगा ट्रायल,समन जारी,लालू परिवार को देनी होगी सफाई
नई दिल्ली। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार (18 सितंबर) को लैंड फॉर जॉब मामले में समन जारी किया है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी , तेज प्रताप समन जारी किया है. ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने यह संज्ञान लिया है. इसके साथ ही लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित 8 व्यक्तियों को बतौर आरोपी अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया गया है.
लंबे समय चली जांच के बाद अब इस मामले का ट्रायल होगा। लालू प्रसाद पर पद का दुरुपयोग का आरोप है। रेल मंत्री रहते नौकरी देने और बदले में परिवार के सदस्यों का नाम जमीन लेने का आरोप है। इडी मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में साक्ष्य के साथ चार्जशीट दायर की है। इस मामले में परिवार की मुश्किलें बढती दिख रही है। सभी आरोपियों को जमानत मिली है। इन्ही आरोपों की सीबीआई ने भी जांच की है। अवैध तरीके से धन बनाने का साक्ष्य के बाद इडी की भी कार्रवाई हुई है। 
मालूम हो कि लालू प्रसाद चारा घोटाला के चार मामले में सजाप्ता होने के बाद जमानत पर हैं। ये सभी मामले अपील में हैं। 

Top