नवादा स्टेशन पर रुकी वंदे भारत ट्रेन,लोगों में उत्साह
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का नवादा के सांसद विवेक ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन का रवाना किया । नवादा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन रुकी। नवादा वासियों को स्टेशन पर हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई। वंदे भारत ट्रेन के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नवादा के सांसद विवेक ठाकुर जिंदाबाद का नारा भी लोगों ने जमकर लगाए वहीं सांसद विवेक ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो वादा किए हैं उसको पटल पर लाया जाएगा विकसित भारत विकसित नवादा का जो नारा है उसको पूरा किया जाएगा वहीं सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नवादा वासियों के लिए सौगात दिए हैं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से देवघर जाएगी आज नवादा में भी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हुआ है नवादा वासियों इस ट्रेन के माध्यम से वाराणसी से देवघर जाने के लिए यात्रियों को कम समय में अपना गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे आज खुशी की बात है नवादा जिला के विकास को लेकर हमेशा तत्पर हैं विकास का कार्य शुरू हो गया है विकसित भारत विकसित नवादा का सपना साकार किया जाएगा ।
मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, नवादा की विधायिका विभा देवी, वारसलीगंज की विधायिका अरुणा देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी और जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी समेत कई लोग मौजूद थे।

Download Pdf
Top