सोनो प्रखंड अंतर्गत बरनार नदी पर स्थित सोनो-चुरहेत
निरंजन की रिपोर्ट 
--
एक सप्ताह के भीतर जैक से किया जायेगा सेतु को दुरुस्त।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
बेली पुल पर तत्काल भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक।
**************************
पैदल और दो पहिया वाहन का जारी रहेगा परिचालन।
 जमुई के जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने सोनो प्रखंड अंतर्गत बरनार नदी पर स्थित सोनो-चुरहेत पुल को एक सप्ताह में सामान्य स्थिति में लाने का ऐलान 
किया है। डीएम के द्वारा की गई  घोषणा के बाद प्रभावित आबादी  के चेहरे खिल गए। लोगों में आशा की नई किरण प्रस्फुटित हुई है। दर्जनों गांव के हजारों लोग संवेदनशील जिलाधिकारी को पाकर अपने आपको निहाल महसूस कर रहे हैं।
    डीएम ने बेली पुल के निरीक्षण के बाद अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से पानी तेज बहाव के चलते सेतु के पाया नंबर 01 में हल्का झुकाव आ गया है। बिहार पुल निर्माण निगम से इस बाबत संवाद किया गया। निगम के अध्यक्ष ने नामित कार्यपालक अभियंता को विशेष टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जैक के जरिए उसे सामान्य स्थिति में लाने का निर्देश दिया है। बेली ब्रिज की स्थिति भिन्न होने के चलते सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक रहेगी। यातायात के लिए जरूरतमंद बड़े वाहन भाया केवाली बलथर पुल का उपयोग करेंगे और अपने सफर को सुलभ बनाएंगे। बेली पुल पर पूर्व की तरह पैदल यात्रा और दो पहिया वाहन का आवागमन जारी रहेगा। 
     डीएम ने साफ-साफ कहा कि बेली सेतु पर न तो कोई जानमाल की क्षति हुई है और न ही किसी तरह का वित्तीय नुकसान हुआ है। इस सेतु के समानांतर नए पुल के निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव नामित विभाग को भेजा गया है जो विचाराधीन है। उन्होंने प्रभावित आबादी की भावना को अत्यंत अहमियत दिए जाने की बात- बताते हुए कहा कि इस घड़ी में धैर्य रखना लाजिमी है। जिला प्रशासन सरकार के साथ इस दिशा में कारगर पहल कर रही है। 
    एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मो.नजरूल हक , कार्यपालक अभियंता , सोनो बीडीओ , सीओ आदि अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Top