कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा के विवादित बोल-- गैर पंजाबियों को वोट देने का नहीं मिले अधिकार,

पंजाब में कांग्रेस के संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल खैरा ने कहा कि अगर इसी तरीके से गैर पंजाबी लोगों को यहां पर रहने दिया गया तो आने वाले 15-20 साल में यहां पर पंजाबी नहीं मिलेंगे और ना ही सिरों पर पगड़ी मिलेगी.

पंजाब के कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा के विवादित बोल- गैर पंजाबियों को वोट देने का नहीं मिले अधिकार
लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में कांग्रेस के संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल खैरा का बड़ा बयान सामने आया है. सुखपाल खैरा ने कहा कि गैर पंजाबियों को पंजाब में वोट देने का अधिकार नहीं मिले. इसके साथ ही उन्होंने गैर पंजाबियों को सरकारी नौकरी भी नहीं देने की वकालत की है. खैरा ने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए गैर पंजाबियों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया जाए. अगर इसी तरीके से गैर पंजाबी लोगों को यहां पर रहने दिया गया तो आने वाले 15-20 साल में यहां पर पंजाबी नहीं मिलेंगे और ना ही सिरों पर पगड़ी मिलेगी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कानून बनाने की मांग की.
खैरा ने कहा कि मैंने यह कानून बनाने के लिए 2023 में स्पीकर कुल्तार संधवा को एक पत्र दिया था, लेकिन उस पर कोई भी काम नहीं हुआ है. पंजाब में यह कानून बनना चाहिए कि कोई भी गैर पंजाबी ना ही यहां पर जमीन ले सके, ना ही यहां पर वोट दे सके और ना ही यहां पर सरकारी नौकरी कर सके.

उन्होंने कहा कि पंजाब सिखों की मेजोरिटी वाली एक स्पेशल स्टेट है और हमें बचाने के लिए और पंजाब को बचाने के लिए इस कानून को पंजाब में लागू करना होगा.
बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए अंतिम और सातवें चरण में 7 जून को मतदान है. पंजाब में कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.


अगले हफ्ते पीएम मोदी का पंजाब दौरा
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते पंजाब आएंगे. इस दौरान वह तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 23 मई को पटियाला, 24 को गुरदासपुर व जालंधर लोकसभा केंद्र में सभा करेंगे. पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

इस दौरान सुनील जाखड़ एक बुकलेट रिलीज की. उन्होंने बताया कि गत दस साल में पंजाब के 13 लोकसभा हलकों​​​​​​ में किस तरह केंद्र सरकार ने काम किया. उन्होंने क्रमवार वह सारी स्कीमें गिनाई. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा केंद्र सरकार को बदनाम करने में लगी रहती है. असल में बीजेपी ने काफी काम किया. बीजेपी की कई स्कीमों को आम आदमी पार्टी की सरकार खुद की बता रही है.

Top