सुशील कुमार मोदी बोले- जदयू ने मध्यप्रदेश में पांच प्रत्याशी उतारे, जमानत जब्त होगी

- पांच राज्यों में फिर सत्ता में आयेगी भाजपा 
पटना,25 अक्टूबर। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर जदयू ने इंडी गठबंधन के बिखराव पर मोहर लगा दी। 

   श्री मोदी ने कहा कि पहले केजरीवाल और अखिलेश यादव की पार्टियाँ अपने-अपने प्रभाव वाली सीटें कांग्रेस को देने से इनकार कर गठबंधन को झटका दे चुकी हैं। 

 उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का अगुआ बनने का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने केजरीवाल और अखिलेश यादव को मनाने के बजाय खुद उनकी राह थाम ली। मध्य प्रदेश में जदयू की जमानत जब्त होगी। 
  
    श्री मोदी ने कहा कि 
 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर सत्ता में आयेगी और इंडी गठबंधन के टूटने-बिखरने की प्रक्रिया तेज होगी। 

 उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 साल से सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा की लोकप्रियता बनी हुई है।

    श्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस गहलोत और सचिन पायलट के गुटों में बँटी हुई है। लोग कुशासन, भष्टाचार और तुष्टीकरण की नीति से निजात पाने के लिए भाजपा की ओर देख रहे हैं।

 
............................. 

Top