शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 6 दिन की ED रिमांड पर भेजे गए, 28 अप्रैल को होंगे पेश
नई  दिल्ली,22 मार्च। 
दिल्ली  सीएम एवं आप के संयोजक अरविंद  केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी, लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली. बता दें कि गुरुवार देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थीं. दो घंटे की पूछताछ और आवास की तलाशी के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था.राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राजू ने कहा कि इस पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं. केजरीवाल ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची. दिल्ली में नई शराब नीति लागू करने में केजरीवाल सीधे रूप से शामिल थे. पीएमएलए के तहत इस पूरे मामले में कई आरोप हैं. एक्सपर्ट कमेटी जिसका काम नीति के लिए राय इकट्ठी करना था, उसने कोई काम नहीं किया.

Top