7 चरणों में होगा 18वीं  लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्टः CEC
18लीं लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आम चुनाव के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है.
7 चरणों में पूरा होगा चुनावः चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को कराई जाएगी. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होनी है. पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान कराया जाना है. छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी जबकि 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग कराई जाएगी. चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा.

Top