बिहार मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 21 नये मंत्री बने
पटना,15 मार्च। नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। 28 जनवरी को नीतीश कुमार के नौवीं बार सीएम बनने और दो डिप्टी सीएम सहित नौ सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार कर 21 नये मंत्री बनाये गये।कैबिनेट विस्तार में जेडीयू ने अपने नौ पुराने चेहरे को ही मंत्री बनाने का फैसला लिया।वहीं बीजेपी आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए 12 मंत्रियों में छह पुराने और छह नए चेहरे को जगह देनै के साथ विभिन्न जाति को साधने की भरसक कोशिश की है। सर्वाधिक 14.5% यादवों की आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नदारद रही।विस्तार में किसी यादव को जगह नहीं मिली।पहले से जदयू कोटे से विजेन्द्र प्रसाद यादव मंत्री हैं।बीजेपी ने नंद किशोर यादव को 
के स्पीकर की कुर्सी देकर यादवों को संतोष देने का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत गठबंधन से 9 मंत्री पहले ही शपथ ले चुके हैं । बिहार में सीएम सहित 36 मंत्री हो सकते हैं ।आज कैबिनेट विस्तार में कुल 21 नये मंत्री बने हैं।इनमें जदयू के 9 और बीजेपी के 12 हैं। शपथ लेने वाले 21 मंत्रियों में 6 सवर्ण, 6 दलित (SC), 4 अति पिछड़ा (EBC), 4 पिछड़ा (BC) और एक मुस्लिम चेहरा शामिल है…

बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाली रेणु देवी (नोनिया) अति पिछड़ा, मंगल पांडेय (ब्राह्मण) सवर्ण, नीतीश मिश्र(ब्राह्मण) सवर्ण, नीरज कुमार बबलू (राजपूत) सवर्ण, नितिन नवीन (कायस्थ) सवर्ण, दिलीप जायसवाल (वैश्य) पिछड़ा, संतोष सिंह (राजपूत) सवर्ण, जनक राम (चमार) दलित, केदार प्रसाद गुप्ता (वैश्य) पिछड़ा, हरि सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा और कृष्णनंदन पासवान (पासवान) दलित समाज के हैं।

वहीं जेडीयू कोटे से शपथ लेने वाले में अशोक चौधरी (पासी) दलित, लेसी सिंह (राजपूत) सवर्ण, महेश्वर हजारी (पासवान) दलित, जयंत राज (कुशवाहा) पिछड़ा, सुनील कुमार (चमार) दलित, जमा खान (पठान) सवर्ण मुस्लिम, शीला मंडल (धानुक) अति पिछड़ा, रत्नेश सदा (मुसहर) दलित, मदन सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा और सुरेन्द्र मेहता (कुशवाहा) पिछड़ा समाज से आते हैं। 





Top