राजद का चुनावी घोषणा पत्र में एक करोड़ नौकरी ,पुरानी पेंशन योजना ,केंद्र की भी नौकरी में 75 % आरक्षण , अग्निवीर योजना समाप्त करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने लागू करने का वादा
राजद का चुनावी घोषणा पत्र में एक करोड़ नौकरी ,पुरानी पेंशन योजना ,केंद्र की भी नौकरी में 75 % आरक्षण , अग्निवीर योजना समाप्त करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने लागू करने का वादा

पटना,13 अप्रैल। राजद ने आज अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक करोड़ नौकरी ,पुरानी पेंशन योजना ,केंद्र की भी नौकरी में 75 % आरक्षण , अग्निवीर योजना समाप्त करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने लागू करने का वादा किया है। इसे भाजपा के तीसरी बार मोदी सरकार और 400 के पार के लक्ष्य को पूरा करने में बडी बाधा खड़ा करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा सकता है।
40 लोकसभा सीट वाले बिहार में 23 और झारखंड में 2 सीटों की दावेदारी के साथ राजद चुनावी जंग में कूदा है। 
 विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज यहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद का घोषणापत्र जारी किया।
  राजद ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दियागया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 15 अगस्त से पूरे देश में नौकरी देना शुरू करेंगे. तेजस्वी ने पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने का दावा भी किया. विधानसभा चुनाव के दौरान हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो 17 महीने में पूरे करने की कोशिश की. 
उन्होंने कहा कि हमने बिहार में जाति आधारित गणना करवाई.75% आरक्षण लागू करने की पहल की।



Top