तेजस्वी यादव बोलें राजद ए टू जेड की पार्टी, नवादा से सरवन कुशवाहा को इसी कारण टिकट दिया
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
राजद के दो विधायक विभा देवी और प्रकाशवीर ने पार्टी प्रत्याशीके खिलाफ मोर्चा खोला,सभा मंच से रहे नदारद,निर्दलीय विनोद यादव के समर्थन में खुलकर साथ 

नवादा शहर के आईटीआई मैदान में शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नवादा संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी सरवन कुशवाहा को जीत दिलाने को लेकर विशाल जनसभा रैली को संबोधित किया और कहा  की नवादा का बेटा राजद प्रत्याशी सरवन कुशवाहा सांसद बनेंगे तो दिन रात कभी भी जाकर अपनी समस्या का समाधान सुन सकते हैं और इसका समस्या का भी निदान किया जा सकता है घर का बेटा घर का सांसद ही विकास करेगा नवादा का तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के गरीब का बेटा व आपके घर का बेटा सरवन कुशवाहा को चुनाव चिन्ह लालटेन देकर भेजा है इसे जीत दिलाने का काम करना है राजद ए टू जे ड और बाप की पार्टी है यह साबित करता है कि को य री जाति का बेटा सरवन कुशवाहा के नवादा लोकसभा के प्रत्याशी बनाया गया है उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से अब तक नवादा वासी बाहरी लोगों का कोप भा जन का शिकार हो रहे हैं तेजस्वी ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू जी ने बिहार में दिया तीन रेल कारखाना 17 साल बनाम 17 महीना तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना वहीं भारत के प्रधानमंत्री परिवारवाद की बात करते हैं जबकि प्रथम चरण के चारों लोकसभा में जिन लोगों को एनडीए में प्रत्याशी बनाया गया है वह भी परिवारवाद है प्रधानमंत्री मुद्दा के बात ना करके जनता को दिग भ्रमित करने का काम करते हैं महंगाई चरम सीमा पर है युवाओं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं प्रधानमंत्री कहते थे कि काला धन आएगा प्रत्येक खाता में 15-15 लाख मिलेगा सबको रोजगार मिलेगा बिहार को राज्य को विशेष पैकेज मिलेगा यह सब कहा गया जनता से झूठे वादे कर जनता को दिग भ्रमित करने का काम किया था 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई मुद्दे की बात नहीं कर राम मंदिर पर लोगों को दिग भ्रमित कर रहे हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 साल से डबल इंजन की सरकार बिहार में चल रही है लेकिन महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के गारंटी चाइनी ज वाला गारंटी है कोई गारंटी नहीं है महंगाई पहले डायन लगता था और अब महबूबा बन गई है तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीना में 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किए हैं हम वादा किए थे कि मेरा पहला कलम से 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन 17 महीना तक हम काम किया तब 5 लाख लोगों को रोजगार दिए हैं जो हम कहते हैं वह करते हैं और वादा भी पूरा करते हैं मोदी जी कहते थे अच्छा दिन आने वाला है यही अच्छा दिन है महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है जनता सब समझ रही है बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है और नहीं बिहार में उद्योग लगा है और कहते हैं विकसित भारत विकसित भारत जब भी होगा जब गांव का विकास होगा भारत का आत्मा गांव में ही बसता है जब तक गांव का विकसित नहीं होगा तब तक देश कहां से विकसित होगा हिटलर जैसे झूठे वादे किया करते हैं हिटलर भी चुनाव जीतने के लिए झूठा वादा किया करता था इसी तरह भारत के प्रधानमंत्री झूठे वादे कर फिर से सत्ता हासिल करना चाहते है बिहार के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला कहा चाचा चाचा जो है बार-बार पलटी मारते हैं कभी इधर कभी उधर पलटी मारते हैं बिहार के जनता भी समझ चुकी है इस बार जनता सबक जरूर सिखाएगा वही वी आई पी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाई गई संविधान को बचाने की लड़ाई है इसलिए सरवन कुशवाहा को एक-एक वोट देकर विजय बनावे मंच संचालन गौतम कपूर चंद्रवंशी द्वारा किया गया सभा के अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष उदय यादव द्वारा किया गया बिहार राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव नवनिर्वाचित विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर हिसुआ विधायक नीतू सिंह गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मं टन सिंह पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान पूर्व जिला पार्षद प्रे मा चौधरी जिला पार्षद नीतीश राज समेत कई महागठबंधन के नेताओं लोग मौजूद थे

Top