नवादा और भोजपुर में नए डीएम  और एसपी की तैनाती


पटना
लोकसभा चुनाव से पहले  बीते दिनों बिहार में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया था। चुनाव आयोग ने दो जिलों के डीएम और एसपी को हटा दिया था। चुनाव आयोग ने नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा , एसपी अम्ब्रिश राहुल और भोजपुर के डीएम राजकुमार , एसपी प्रमोद कुमार यादव को हटा दिया था। चुनाव आयोग ने आज दोनों जिलों में नये डीएम और एसपी की तैनाती कर दी है। भोजपुर के नये डीएम महेन्द्र कुमार बनाये गये हैं जो 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वही भोजपुर के एसपी के रूप में नीरज कुमार सिंह को तैनात किया गया है जो 2012 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। वही नवादा में 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को डीएम बनाया गया है वहीं 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय के शर्मा को नवादा का एसपी बनाया गया है। 
   बता दें कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के डीएम-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया था। पिछले  दिनों इन चारो अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी थी। चुनाव आयोग ने इन चारों अधिकारियों को हटाने के साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में इन्हें लगाने से मना कर दिया है।

Top