भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स में इतिहास रच दिया है. भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया है.
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक्स में इतिहास रच दिया है. भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया है.भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में टीम इंडिया ने स्पेन को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है.
बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. पिछले 52 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने लगातार 2 ओलंपिक खेलों में मेडल जीता है. स्पेन के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. उन्होंने 2 बार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.1972 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय हॉकी टीम ने लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीते हैं. टोक्यो ओलंपिक्स और पेरिस ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है
Top