टी20 विश्व कप का फाइनल: साउथ अफ्रीका हारा भारत 7 रन से  जीता

टी20 विश्व कप का फाइनल:साउथ अफ्रीका हारा भारत  7 रन से जीताभारत बना टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन, फाइनल में जीती हारी हुई बाजी; 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताबटीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, खत्म किया 17 साल का इंतजार, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने कोच राहुल द्रविड़ को भी एक शानदार विदाई दी. द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ ये आखिरी टूर्नामेंट था. साथ ही 17 साल पहले अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को जिताने में नाकाम रहे राहुल द्रविड़ का बदला भी पूरा हुआ.*टीम इंडिया का सफरनामा*
1~ 1983 में पहली बार कपिलदेव की कप्तानी में 50-50 फॉर्मेट का विश्व विजेता।
2~ 2007 में दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 फॉर्मेट का विश्व विजेता।
3~ 2011 में तीसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की हीं कप्तानी में 50-50 फॉर्मेट का विश्व विजेता।
4~ 2024 में (आज) चौथी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 फॉर्मेट का विश्व विजेता।

मैन ऑफ द मैच- विराट कोहली
मैन ऑफ द सीरीज- जसप्रीत बुमराह



Top