क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित दयानन्द सिंह स्मृति राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रायल  संपन्न

पटना 26 फरवरी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पंजीकृत ,मीठापुर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित दयानन्द सिंह स्मृति राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रायल आज संपन्न हुआ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चौधरी ने बताया की ट्रायल में कुल 222 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जो अप्रत्याशित रहा अभी की तक किसी भी आयोजन में इतनी भारी संख्या खिलाड़ियों ने नही भाग ली थी।
चयन कर्ता के रूप में आशीष घोषाल, पवन कुमार,राजीव प्रसाद,एवम् डॉक्टर सुशील मिश्रा ने महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लिया।
इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सह सचिव एवम् मुख्य मिडिया प्रभारी श्रीमति पूजा ऋतुराज ने जानकारी देते हुए कहा की जल्द खिलाड़ियों चयन कर उनकी नामों की घोषणा की जाएगी।

Top