बिहार के कराटे खिलाड़ियों ने लुधियाना में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता दिखाया जलवा

बिहार के कराटे खिलाड़ियों ने लुधियाना में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता मे सभी खेलो से ज्यादा 17 पदक जीतकर, बिहार राज्य के प्रथम खेल मंत्री जितेंद्र राय एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण का दिल जीता!।
मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत कराटे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता हैं!अंडर 14 मे 6 पदक , अंडर 17 में 6 पदक और अंडर 19 में 3 पदक के साथ बिहार के 2 खिलाड़ियों ने CISCE की ओर से खेलते हुए 2 पदक जीते!
 67वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता, दिनांक - 6 से 11 जनवरी 2024 , लुधियाना, पंजाब में आयोजित हुआ!जिसमें बिहार की उन्नति राज CISCE के तरफ से खेलते हुए U19 बालिका वर्ग के +68 किलो ग्राम मे, वैष्णवी सिंह -32 किग्रा भार वर्ग मे कांस्य पदक जीती! दोनों संत जोसेफ कंवेंट हाई स्कूल जेठूली की विधार्थी है! इन दोनों का कोच बिहार के हेड कोच राम सिंह यादव हैं ! जो इन दोनों के स्कूल कोच भी हैं! इससे पहले उन्नति राज ऑल इंडिया इंडेपेंडेस कप कराटे चैंपियनशीप 2023 नई दिल्ली मे रजत पदक जीत चुकी है! CISCE ज़ोनाल, रीजनल और नेशनल मे स्वर्ण पदक जीतकर SGFI नेशनल के लिए क्वालीफाई की थी!
 अंजीका ओजस्वी ये सन्त जोसेफ कंवेंट हाई स्कूल की विधार्थी है और बिहार के तरफ से खेलते हुए अंडर 14 के 25 से 30 किग्रा मे कांस्य पदक जीती थी! 16-19 दिसम्बर 2023 को दिल्ली में आयोजित हुआ था!
इस उपलब्धि के लिए बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय , बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण , निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज , संयोजक आनंदी कुमार , प्रभारी सहायक निदेशक क्रीडा छात्र एवं कल्याण विभाग संजय कुमार , पटना के खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश , नरेंद्र कुमार , गया जिला के खेल पदाधिकारी नरेश चौहान , वैशाली जिला खेल पदाधिकारी , सुमित , शिव प्रकाश , हमारे मार्गदर्शक हंसी भरत शर्मा , बिहार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल , महासचिव पंकज कांबली जी, कोषाध्यक्ष सूरज , मेरे सहायक अंडर 19 बिहार टीम के बालक प्रशिक्षक मुकेश कुमार मिश्रा एवं बालिका प्रशिक्षका सलोनी कुमारी सभी को विशेष धन्यवाद। सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ!
यह जानकारी राम सिंह यादव, बिहार राज्य मुख्य वरीय कराटे प्रशिक्षक सह दल प्रबंधक ने दी है।

Top