भारत रत्न हो गये लालकृष्ण आडवाणी,राष्ट्रपति ने घर जाकर दिया सम्मान,पीएम नरेन्द्र मोदी रहे मौजूद
,
नई दिल्ली,31 मार्च। राष्ट्रपति ने घर जाकर दिया सम्मान,पीएम नरेन्द्र मोदी रहे मौजूद। 1954 से अब तक यह सम्मान पाने वाले 53वें हस्ती हैं। इस वर्ष पांच हस्तियों को यह सम्मान मिला है।भाजपा-आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले अटल बिहारी वाजपेयी ,नानाजी देशमुख के बाद तीसरे राजनेता हैं।96 वर्ष के लाल कृष्ण आडवाणी देश के गृह और उप प्रधान मंत्री रहे हैं।अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए व्यापक जन चेतना एव समर्थन के लिए उन्होने सोनाथ से अयोध्या की रथयात्रा कर राम मंदिर निर्माण को आंदोलन का रूप दिया था।भाजपा के सहयोग से चल रही वीपी सिंह सरकार से आडवाणी की अयोध्या पहुंचने से पहले बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था।तब बिहार में लालू प्रसाद सीएम थे।
इस दौरान सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 10 लोग मौजूद रहे. इस खास मौके पर आडवाणी के परिवार की ओर से भी 10 लोग उपस्थित रहे।बीजेपी के वरिष्ठ नेता को सम्मान दिए जाने के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आडवाणी के घर पर ही मौजूद थे. माना जा रहा है कि घर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम रखने के पीछे का मकसद आडवाणी की सेहत और वृद्धावस्था रही है. पीएम नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा संगठन मंत्री बीएल संतोष, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
Top