झारखंड के चौथी बार मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन
 रांची। झारखंड के चौथी बार लगातार दूसरी बार  मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन ।ने फैसला लिया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से 2500 रुपया हर महीने मिलेगा. अब तक हर महीने 1000 मिलता था. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले हेमंत सोरेन की सत्ता वापसी में मंईयां सम्मान योजना और 200 यूनिट मुफ़्त बिजली की योजना से बड़ी सहायता मिली है।

रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को  आयोजित भव्य समारोह में हेमंत सोरेन ने अकेलो सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ ली। उसके बाद कार्यालय पहुंचमंईयां सम्मान योजना की राशि बढाने का पहला आदेश दिया। शपथग्रहण समारोह वस्तुत: महागठबंधन का मेगा राजनीतिक शो बना।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी,दिल्ली के पूर्व सीएम एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और यूपी कै पूर्व सीएम एव सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित 10 दलों के नेता शपथग्रहण समारोह में शरीक थे। झारखंड मंत्रिमंडल में झामुमो के साथ कांग्रेस और राजद भी सहभागिता होनी तय है।झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 49 वर्षीय नेता का मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल होगा। हेमंत सोरेन राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शपथ दिलाई। जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले को 81 में से 56 सीटों पर जीत मिली। इसमें जेएमएम को 34, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4 और भाकपा-माले को 2 सीटें मिली हैं।विधानसभा सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा। पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।विधानसभा के पहले सत्र की अध्यक्षता के लिए झामुमो के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है।
Top