Sign In
Contact
Patna, 27
o
C
Toggle navigation
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
Home
Single Post
नवादा में दो दिवसीय 9 वीं बिहार राज्य सीनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 (बालिका)
13 मई ।
जिला पदाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में आज उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने कृष्णा प्रसाद खेल मैदान मिर्जापुर ,नवादा में दो दिवसीय 9 वीं बिहार राज्य सीनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 (बालिका) का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किये।
आज खेल मैदान में रग्बी फुटबॉल टूर्नामेंट का असर नवादा जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नवादा जिला खेल अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव को सचिव को बुके देकर विक्रम कुमार आदि ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा 18 जिलों के खिलाड़ी इसमें सम्मिलित हो रहे हैं। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई मेडल प्राप्त कर चुके हैं। उप विकास आयुक्त ने सभी मेडल प्राप्त राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को धन्यवाद दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेले और दर्शकों का दिल जीते।आज काफी गर्मी के बावजूद भी काफी संख्या में खिलाड़ी मैदान में डटे हुए थे। उप विकास आयुक्त में सभी जिलों से आए टीम के कैप्टन से परिचय प्राप्त किए और खेल भावना से खेलने का निर्देश दिए। इसके पश्चात खेल मैदान के मध्य में जाकर नारियल फोड़कर मैच का शुभारंभ किया ।
श्री राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी, श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नवादा और एसोसिएशन के सचिव ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। मंच का संचालन श्री अलख देव यादव राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक ने किया।
उद्घाटन मैच में नालंदा ने जहानाबाद को 22-00 से हराया। इस राज्य स्तरीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में 18 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। रग्बी फुटबॉल मैच की जिला अध्यक्ष श्री विक्रम कुमार ने बताया कि सभी बालिका खिलाड़ियों को रहने सहने की व्यापक व्यवस्था की गई है ।सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाओं ने उपलब्ध कराया गया है ।जिला के सभी अधिकारी और खिलाड़ी उनकी स्वागत के लिए पलके बिछाए हुए थे।
इस प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव श्री पंकज कुमार ज्योति, नवादा रग्बी संघ के अध्यक्ष जकि हैदर, समाजसेवी ए० के० गुरु,सरौनी मुखिया पंकज कुमार, जमुआमा मुखिया राजेश कुमार, कुरमा मुखिया प्रतिनिधि सूरज कुमार, शारीरिक शिक्षक रामविलास प्रसाद , गौतम प्रताप सिंह, कृति डिफेंस अकादमी के कोच कृति रंजन, नवादा रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, शिक्षक संघ के नेता ओंकार नाथ राय, अनिल सिंह, तृप्ति फाउंडेशन के( संस्थापक साहिल पटेल, आधिकारिक सदस्य मनीष कुमार, पुनीत रॉय, रौशन पटेल, प्रतीक राज, आदित्य राज ) उपस्थित थे। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक सह राष्ट्रपति पुरस्तकार प्राप्त अलखदेव प्रसाद ने किया, धन्यवाद ज्ञापन रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ नवादा के सचिव विक्रम कुमार ने किया ।
Recent Post
आज का पंचांग-राशिफल 102 जून- 2023....
Jun 01 2023
शराबबंदी संबंधी 4 लाख मुकदमे वापस लेकर आम माफी दे ....
Jun 01 2023
नवादा में 33 अंचल अमीन को मिला नियुक्ति पत्र ....
Jun 01 2023
बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिये योजनाबद....
Jun 01 2023
YOU MIGHT ALSO LIKE
उड़न परी पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की बनीं
Nov 27 2022
सानिया मिर्जा ने अपना विदाई मैच खेलकर शानदार करियर का समापन खुशी के आंसूओं के साथ किया
Mar 04 2023
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में तीन दिवसीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता मे बिहार टीमजीती
May 02 2023
लिटिल बैडमिंटन स्टार राज आर्यन को नवादा की डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
May 04 2023
Top