रेल में नौकरी के बदले जमीन मामला: राबड़ी देवी से पटना स्थित घर पर पांच घंटे हुई सीबीआई की टीम की पूछताछ
पटना,07 मार्च। रेल में नौकरी के बदले जमीन मामला: राबड़ी देवी से पटना स्थित घर पर पूछताछ कर रही सीबीआई की टीम.
पूर्वाह्न 10 बजे से पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद अधिकारियों की टीम ने राबड़ी आवास से बाहर आकर जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले रहे. सीबीआई ने कहा कि उनके द्वारा राबड़ी देवी के यहां छापेमारी नहीं की गई थी. यह राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए हुआ. खुद राबड़ी देवी ने ही सीबीआई को पूछताछ के लिए अपने यहां बुलाया था. उन्होंने बताया कि सीबीआई के समन के बाद राबड़ी देवी ने पूछताछ के लिए 6 मार्च का समय दिया था. उनके अनुरोध के अनुरूप ही सीबीआई की टीम आज राबड़ी आवास पहुंची और करीब 4 घंटों तक राबड़ी देवी से पूछताछ हुई।
इस मामला में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट से लालू प्रसाद, राबड़ी देवी,मीसा भारती सहित 14 अभियुक्तोअं को 15 मार्च को हाजिर होने की नोटिस जारी है।सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
Top