जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए कई  फैसले

घोषणा और आश्वासन से नहीं होगा जमालपुर कारखाने का विकास: पप्पू यादव 
विवेक यादव की रिपोर्ट 
 जमालपुर।रेल क्षेत्र के विकास के लिए वर्षों से संघर्षरत जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक बैठक जुबली वेल स्थित मोर्चा के सह संयोजक कन्हैया सिंह के आवास पर जाप के जिला अध्यक्ष पप्पी कुमार उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।  बैठक में पूर्व की मांगों के साथ ही जमालपुर कारखाना में जेई की पदोन्नति के  लिए नया नोटिफिकेशन जारी करने, अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के नवीनीकरण एवं निर्माण में तेजी लाने, आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी प्रथा को कारखाना में पूरी तरह झोंकने वाले सीडब्ल्यू एम के तबादले सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आगे के रणनीति तय की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कारखाने के विकास के लिए सरकार और अधिकारियों की जो प्रतिबद्धता होनी चाहिए उसका सर्वथा अभाव है और हम जैसे राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता घोषणा और आश्वासन पर अपनी पीठ थपथपाने लगते हैं वहीं उन्होंने आगे कहा की अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर मॉडल स्टेशन के विस्तारी करण व निर्माण में  जो तेजी होनी चाहिए उसकी गति काफी मंथर है जीएम के घोषणा व आश्वासन के बावजूद पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने वाली ऊपरी पथ पर का दूर दूर तक पता नहीं है डीआरएम बस गोड्डा स्टेशन के विकास के लिए समर्पित है जमालपुर महज़  औपचारिकता के लिए आने  डीआरएम का इस क्षेत्र के साथ सौतला व्यवहार मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी। 

वहीं अध्यक्षता करते हुए जाप  के जिला अध्यक्ष पप्पी कुमार उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि कारखाना में पदस्थापित  अधिकारी यहां के नेता और कार्यकर्ता को काफी कमजोर समझते है और इसके लिए कुछ स्थानीय दलाल किस्म के नेता ही जिम्मेदार है उन्होंने आगे कहा कि मोर्चा को अपनी लड़ाई एक अनिश्चितकालीन आंदोलन की तरफ ले जानी चाहिए तभी इस रेल क्षेत्र का विकास संभव है 

वही संचालन करते हुए मोर्चा के सह संयोजक सह जदयू के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह ने कहा कि मोर्चा के आंदोलन के बाद कारखाना 20 में जेई की पदोन्नति के लिए निकली गई बहाली जो भ्रष्टाचार के कारण रद्द करने के वावजूद  अब पुनः पुरानी नोटिफिकेशन के आधार पर बहाली निकालना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि कारखाना में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी मजबूत है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन नया नोटिफिकेशन जारी कर नई प्रक्रिया के तहत बहाली करवाए अन्यथा मोर्चा खामोश नहीं बैठेगा। 

वहीं बैठक में उपस्थित लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत, बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव  दिलीप राज वरिष्ठ नेता रविकान्त झा ने सीडब्ल्यूएम  के तबादले की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान सीडब्ल्यूएम के कार्यकाल में  कारखाना को ठेकेदारी और  आउटसोर्सिंग के तरफ धकेल दिया गया तो दूसरी तरफ  कारखाना निरंतर भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ते रहा है ।वही  पूर्वी क्षेत्र की तरफ जाने वाली हर रास्ते को रेलवे प्रशासन ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दिया जिसका पुरजोर विरोध करने की जरूरत है  

बैठक में सर्वसम्मति से इस रेल क्षेत्र में व्याप्त गोरखधंधा को लेकर सरकार और सीआरबी  को पत्राचार करने डीआरएम से वार्ता करने एवं 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती पर संकल्प सभा का आयोजन कर निर्णायक आंदोलन के तरफ जाने का निर्णय लिया गया  

बैठक में एनसीपी से नौशाद उस्मानी  मिथिलेश यादव  मनोज क्रांति डॉ सुधीर गुप्ता  सत्यजीत पासवान दिलिप राऊत संतोष कुमार ब्रजेश पासवान सहित..अन्य लोग उपस्थित थे

Top