नवादा में प्राइवेट ट्यूशन संघ की और से गुरु सम्मान कार्यक्रम का हुआ आनयोजन
हजारों लोगों को लक्ष्य तक पहुंचाने वाले नवादा जिले के प्राईवेट टीचर पहुंचे गुरु सम्मान समारोह में...
 बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा जिला के प्राइवेट शिक्षको का मजबूत संगठन प्राइवेट ट्यूशन संघ की और से नगर भवन नवादा में गुरु सम्मान कार्यक्रम का आनयोजन किया गया। 
उद्घाटन प्रो. महेश प्रसाद, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. सुनील गुप्ता, साइको के शिक्षक मनोज कुमार मोदी, प्रो. अंजनी कुमार पांडेय, रक्तबीर जीतू कुमार, समाजसेवी कैलाश विश्वकर्मा, सुपर फास्ट कंपटीशन के जॉनसन , होराइजन कंप्यूटर के निर्देशक प्रिया रंजन वर्मा और एचएमटी कंप्यूटर के निदेशक हेमंत कुमार, एसेंट कंम्प्यूटर के निदेशक सुरेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके शुरूआत की। मंच संचालन सृजन आर्ट्स के विजय शंकर पाठक और नरेश टीचिंग सेंटर के नरेश ने किया।
   प्राइवेट ट्यूशन संघ के अध्यक्ष अमरदीप सिन्हा ने कहा कि सरकारी शिक्षकों को मिलने वाले सम्मान के साथ-साथ निजी शिक्षकों को भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मान दिए जाने की मांग की। प्राइवेट शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य और राष्ट्र निर्माण में अनवरत सेवा देने का संकल्प लिया। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में शिक्षा का दीप जलाने और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन ज्योति के निद्शेक आर पी साहू का भी बहुत योगदान रहा। इस मौके पर टूडेज कंप्यूटर के शशि कुमार, नचिकेता कंप्यूटर के निर्देशक रुपेश , भौतिक के शिक्षक अभय राणा साइबोटेक कंप्यूटर के सूरज , एवरी सॉल्यूशन के प्रशांत कुमार, भाभा स्टडी सेंटर के अविनाश , आदित्य केमिस्ट्री के निदेशक आदित्य , विजय केमिस्ट्री के निदेशक विजय , अनूप सर, ऋषिकेश सर, महेश ,निराला , रंजन इंग्लिश क्लासेस से रंजन , एंबीशन करियर इंस्टीट्यूट से विकास , संकल्प लाइब्रेरी से अविनाश कुमार, चाणक्य कंपटीशन सेंटर से राजू , जीके जीएस कैंपस से राजीव , ए -वन कंपटीशन के अमरदीप , गौरव टीचिंग सेंटर से गौरव , प्रगति सीटेट क्लासेस से सुमन , अरोरा अकादमी से मुकेश , नारायण विद्या केंद्र से मृत्युंजय सर, चंदन , विकाश , अविनाश आर्य, संतोष कुमार आजाद,सोनू सिंह, संजय , प्रभात , बी डी एस इंग्लिश क्लासेस से एसपी , करियर प्लानर स्पोकन के सुमित कुमार, एमिटी स्पोकन के नसीमुल , एडीजी के निद्शेक आनंद कुमार, द प्रिंस क्लासेस के प्रिंस कुमार,पंकज , सुभम सहितसैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए।

Top