_कबीर पंथी आश्रम में संत प्रसाद दास की श्रद्धांजलि सभा

पटना,09 सितम्बर:।कबीरपंथी आश्रम मीठापुर में आचार्य गद्दी कबीर मठ फतुहा के शाखा मठ एकडारा समस्तीपुर के ब्रह्मलीन महंत संत प्रसाद दास जी की श्रद्धांजलि सभा महंत ब्रजेश मुनि की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस अवसर पर ब्रजेश मुनि ने कहा संत प्रसाद दास गृहस्थ संत होते हुए भी कबीर पंथ और पंथी के हित में आजीवन समर्पित होकर काम करते रहे। उन्होंने कबीर पंथ की साधना सहित कबीर साहित्य का भी सृजन किया। अंकुर भखो सो मानवा पुस्तक में संत प्रसाद दास जी ने स्वस्थ सुखी मानव जीवन के लिए भोजन आहार की वास्तु शाकाहार, मांसाहार की निंदा
आहार के वैज्ञानिक दृष्टिकोण शुद्धता अदी कोई विषयों पर सतगुरु कबीर साहेब के उपदेश की व्याख्या की है अपनी सेवा के लिए स्मरणीय और कबीरपंथी साधु संतों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे संत प्रसाद दास। सदगुरु कबीर के उपदेश और वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सदगुरु कबीर चेतना मंच की स्थापना की एवं   विश्व हिंदू परिषद बिहार के मार्गदर्शक मंडल में सदस्य के रूप में भी कार्यरत थे
इस अवसर  भक्तों ने संत प्रसाद दास जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और इसी कड़ी में युवाचार्य संत विवेक मुनि महाराज एवं ह्रदय नारायण झा ने कहा   की संत प्रसाद दास जी को गृहस्थसंतों के आदर्श थे। इस अवसर पर संत अशोक दास। मानसरा लोक शांति कल्याण संस्था के अध्यक्ष राम बच्चन यादव सचिव करी पांडे, संत करसन मुनि, डॉ इंद्रजीत कुमार, उपस्थित थे

Top