लखीसराय में तृतीय राज्य स्तरीय थांग टा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट 
लखीसराय जिले के गांधी मैदान स्थित खेल भवन के प्रांगण में तृतीय राज्य स्तरीय थांग टा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार यादव ने की 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल प्राधिकारी विनोद कुमार, बिहार थांग टा संघ के महासचिव विकास कुमार झा , मनोरंजन कुमार एवं अरविंद कुमार भारती, मुकेश कुमार सिंह मौजूद थे
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जज के रूप में विभिन्न जिलों से रेफरी और जज मौजूद थे। जिसमें आकांक्षा सिंह, माहिका कुमारी,संतोष कुमार, सुष्मिता कुमारी ,श्रेया कुजूर ,प्रियांशु राज, अशफाक अहमद मौजूद थे
इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से 145 बच्चे शामिल हुए जिसमें 54 खिलाड़ियों के बीच गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है वही 54 खिलाड़ियों के बीच सिल्वर मेडल प्रदान किया गया तथा 37 खिलाड़ियों के बीच कांस्य पदक से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी श्रीनगर में 29 नेशनल जूनियर थांग टा चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 30 सितंबर को भागलपुर से रवाना होंगे और सब जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप के खिलाड़ी पदक विजेता खिलाड़ी रांची में आयोजित होने वाली  सब जूनियर्स और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जाएंगे । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 11 जिला ने भाग ली जिसमें भागलपुर ,पूर्णिया ,जमुई, मुंगेर,लखीसराय, पटना,पूर्वी चंपारण ,अररिया, जहानाबाद ,सुपौल, वैशाली ,जिसमें भागलपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया और पटना द्वितीय स्थान प्राप्त की और  पूर्वी चंपारण तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Beyt- विकास कुमार

Beyt- मुकेश कुमार

Beyt- मनोज कुमार

Top