झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने समन जारी
रांची,08अगस्त। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने समन जारी किया है। हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से नोटिस भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के परिवार की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया है।  
ईडी इस मामले में अब तक कईलोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी को जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही है और ईडी इसी सिलसिले में हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
ईडी इस मामले में अब तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें कोलकाता के एक कारोबारी और मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा बड़गाई अंचल के सीओ भानु प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ही पूर्व से जेल में बंद सेटर प्रेम प्रकाश से भी पूछताछ हो चुकी है। ईडी इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। 
 

Top