उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में  तीन दिवसीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता मे बिहार टीमजीती
विश्वनाथ सिंह की रिपोर्ट
सोनपुर । विहार के खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में  तीन दिवसीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता मे भाग लिया और अपने ही दम पर बिहार जूनियर बालक टीम अंडर–19 मे अतुल कुमार के तरफ से गोल किया । जिसमे विहार टीम को जीत के साथ साथ गोल्ड मेडल लाए। एवं सीनियर गर्ल्स मे सोनपुर की बेटी रेणु कुमारी ने मध्य प्रदेश के खिलााफ गोल मार कर अपनी टीम एवं बिहार को गोल्ड मेडल जीत हासिल कराई। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने के बाद जीत की खुशी में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर की पवित्र भूमि पर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में सभी खिलाड़ियों सहित कोच आदित्य कुमार सिंह एवं मैनेजर रोहित कुमार ने पूजा अर्चना की ।बाबा हरिहर नाथ मन्दिर के प्रांगण मे ही सभी खिलााड़ियों  को सम्मनित  भी किया गया। साथ ही बिहार राज्य फ्लोरबॉल के जेनरल सेक्रेट्री वैभव कुमार ने बताया कि इस खेल में पहली बार बिहार के खेलाड़ी खेलने गए और गोल्ड मेडल लाकर सोनपुर के साथ - साथ सारण जिला सहित बिहार का नाम रौशन किए। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सरपंच  संघ के अध्यक्ष  भरत सिंह , बाबा हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य अर्चक  सुशील चंद्र शास्त्री , जेआईआईटी के संस्थापक प्रभात रंजन , स्थानीय समाजसेवी लालबाबू पटेल  ब मबम पांडे  सहित अन्य लोगों ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच को अंगवस्त्र भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया।
Top