APP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा,TMC, NCP और CPI) का राष्ट्रीय स्तर का दर्जा गया छिन
नई दिल्ली,10 अप्रैल। केंद्रीय चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू जारी रहेगा. 
चुनाव आयोग ने सोमवार (10 अप्रैल) को कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC), शरद पवार की एनसीपी (NCP) और सीपीआई (CPI) का राष्ट्रीय स्तर का दर्जा छिन गया है. पूर्वोत्तर के राज्यों में हुई हार के बाद एनसीपी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिना है. 
आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों- दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. 
देश में अब कितनी राष्ट्रीय पार्टी?
तृणमूल, एनसीपी और सीपीआई अब राष्ट्रीय पार्टी कहलाने की इन शर्तों को पूरा नहीं कर पाई. पहले आठ राष्ट्रीय दल थे जिसमें तृणमूल, बहुजन समाज पार्टी, बीजेपी, भाकपा, भाकपा (मार्क्सवादी), कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और राकांपा शामिल थे. अब एनसीपी, तृणमूल और सीपीआई को हटाकर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के इस सूची में शामिल होने के साथ देश में छह राष्ट्रीय पार्टी हैं. 

बीजेपी, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप अब राष्ट्रीय दल हैं. 
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को नागालैंड में राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिला है.
 तृणमूल कांग्रेस का बंगाल और त्रिपुरा में राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा जारी रहेगा. 
टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली है. 
यूपी के राष्ट्रीय लोक दल से छिना राज्य पार्टी का दर्जा
बीआरएस को आंध्र प्रदेश में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया गया है. 
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल का एक राज्य पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को पश्चिम बंगाल में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया. मेघालय में वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता मिली. 
चुनाव आयोग ने जुलाई 2019 में इन तीनों दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे यह बताने के लिए कहा गया था कि लोकसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के बाद उनकी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा क्यों नहीं रद्द कर दिया जाना चाहिए?. आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी के रूप में नामित किया गया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है.
क्या हैं राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के मानक?चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के पैरा 6बी के तहत किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में तब मान्यता मिलती है जब वह चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी हो. अगर उसके उम्मीदवारों को पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार या अधिक राज्यों में कम से कम 6% वैध वोट मिले हैं और उसके पिछले चुनाव में कम से कम चार सांसद चुने गए हों. इसके अलावा अगर कोई पार्टी कुल लोकसभा सीटों में कम से कम तीन राज्यों में 2% सीटें जीतती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलता है.



Top