उद्योगपति गौतम अडानी के कारोबार का अब इस्राइल तक दिखेगा दबदबा,.पोर्ट ऑफ हाइफा को विकसित करेगी अडानी कंपनी
अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के कारोबार का अब इस्राइल तक दबदबा दिखेगा. हाल ही में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. अब उनकी कंपनी पोर्ट ऑफ हाइफा को विकसित करेगी.
अडानी पोर्ट ने भारत में मुंद्रा पोर्ट विकसित किया है. कंपनी के मालिक गौतम अडानी ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है.
इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए गौतम अडानी ने लिखा है, ‘ अडानी पोर्ट को हाइफा पोर्ट हैंडओवर करने के गौरवशाली दिन पर पीएम नेतन्याहू से मिलने का सौभाग्य मिला. भूमध्य सागर क्षेत्र में लॉजिस्टिक की सुविधा के लिए अब्राहम अकॉर्ड’ एक गेम चेंजर साबित होगा. अडानी गैडोट हाइफा पोर्ट को बदलने के लिए तैयार है, और इसे इस तरह बदला जाएगा कि सब इसकी तारीफ करें.


Top