Sign In
Contact
Patna, 27
o
C
Toggle navigation
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
विशेष
Home
Single Post
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त की सात घड़ी , एक की कीमत 27.09 करोड़ रुपए
नई दिल्ली,06 अक्टूबर
दिल्ली हवाई अड्डे पर कथित तौर पर सात लग्जरी कलाई घड़ियों की तस्करी करने के आरोप में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उसके पास से बरामद घड़ियों में से एक सोने की बनी है जिस पर हीरे जड़े हैं और उसकी कीमत 27.09 करोड़ रुपये है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क आयुक्त जुबेर रियाज कामीली ने कहा कि कीमत के लिहाज से यह वाणिज्यिक या विलासिता (लग्जरी) के सामानों की सबसे बड़ी जब्ती है। उन्होंने कहा कि “ मूल्य के संदर्भ में यह एक बार में 60 किलोग्राम सोना जब्त करने के बराबर है। ”
उन्होंने आगे कहा कि दुबई से यहां पहुंचे आरोपी यात्री को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रोका। आरोपी भारतीय नागरिक है। अधिकारिक बयान में कहा कि उसके सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान सात कलाई घड़ियां बरामद की गई। सम्बंधित घड़ियां जैकब एंड कंपनी (मॉडल: बीएल115.30ए) , पियाजे लाइमलाइट स्टैला (एसआई.नं.1250352 पी11179) , रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट (एसआई.नं. जेड7जे 12418) , रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट (एसआई.नं. 0सी46जी2 17) , रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट (एसआई. नं. 237क्यू 5385) और रोलेक्स ओयस्टर पर्पेचुअल डेट जस्ट (एसआई.नं. 86 1आर9269) हैं। उन्होंने कहा कि अकेले जैकब एंड कंपनी की एक घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ रुपये है।
दिल्ली सीमा शुल्क द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इन घड़ियों के अलावा यात्री के पास से 28.17 करोड़ रुपये की कुल कीमत के हीरे जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो 256 जीबी की भी बरामदगी की गई है। घड़ियों को जब्त कर सम्बंधित यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी यात्री और उसके चाचा का दुबई में महंगी घड़ियों का एक शोरूम है , जिसकी शाखाएं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अन्य स्थानों पर भी हैं।
नाम न जाहिर करने की इच्छा व्यक्त करते हुए अधिकारी ने कहा कि “वह उन्हें दिल्ली में एक हाई - प्रोफाइल क्लाइंट को देने के लिए ले जा रहा था। यात्री को इस ग्राहक से दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मिलना था , जिसके बारे में कहा जाता है कि वह गुजरात का रहने वाला है। ग्राहक हालांकि उससे मिलने नहीं पहुंचा। अभी तक आरोपी ने ग्राहक के नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा है कि उसे अपनी जान का डर है।”
दिल्ली सीमा शुल्क जोन के मुख्य आयुक्त सुरजीत भुजबल ने कहा कि "दिल्ली हवाई अड्डे पर सतर्क सीमा शुल्क अधिकारियों ने यातायात के भारी दबाव के बावजूद यह (जब्ती) संभव किया है।” सीमा शुल्क विभाग इस जब्ती को बड़ी उपलब्धि मान रही है।
Recent Post
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित हुआ बिहार ....
Mar 25 2023
राहुल गांधी ने जमकर भड़ास निकाली, पीएम मोदी पर जम....
Mar 25 2023
केरल हाइकोर्ट के जज के. विनोद चंद्रन पटना के चीफ ....
Mar 24 2023
आज का पंचांग - राशिफल 25 मार्च , 2023....
Mar 24 2023
YOU MIGHT ALSO LIKE
बड़ा घोटाला! एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
Feb 12 2022
कोलकाता में सीए के घर हुई रेड तो फटी रह गई आंखें,कार और घर में मिला 08.15 करोड़ कैश , खाते में 20 करोड़ का चला पता
Oct 17 2022
51 पूर्व और मौजूदा सांसद तथा विभिन्न विधानसभाओं और विधान परिषदों के कुल 71 सदस्य प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्वारा दायर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का कर रहे सामना
Nov 16 2022
Top