कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर दिया विवादित बयान
नई दिल्ली,10 मई।
सैम पित्रोदा के विरासत वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया है... मणिशंकर अय्यर ने लिखा है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है... अगर पाकिस्तान को भारत इज्जत नहीं देगा तबवह भारत पर परमाणु हमले की सोच सकता है...
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उनकी समझ में नहीं आता है कि मौजूदा सरकार आतंकवाद के नाम पर पाकिस्तान से बात नहीं करने का स्टैंड क्यों लिए बैठी है... आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है... पाकिस्तान के पास परमाणु बम है... वह सोच सकता है कि भारत अहंकारी है.... ऐसे में वह पागल बन परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है...
अय्यर ने कहा कि घृणा या बन्दूक दिखा कर स्थिति को नहीं सुधारा जा सकता... पाकिस्तान एक संप्रभु राष्ट्र है... उसकी भी इज्जत है... दस साल से पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद है... राजीव गांधी ने भी पाकिस्तान के साथ जंग की आशंका के बीच शांति का रास्ता निकाला था... जाहिर है यह बयान बीजेपी और केंद्र सरकार को पसंद नहीं आया है... भारत का घोषित स्टैंड है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात बंद नहीं करता तब तक उससे चर्चा नहीं होगी...


Top