यूपी बोर्ड 10वीं के पर‍िणाम जारी, 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास
लखनऊ, 18 जून। 
यूपी बोर्ड के तहत 10वीं के पर‍िणाम जारी कर दिए गए हैं. माध्‍यमिक शिक्षा पर‍िषद की ओर से जारी किए गए पर‍िणाम में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. 91.69 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं. कानपुर के प्र‍िंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया है. वहीं, 85.25 प्रतिशत छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं. कानपुर की क‍िरण कुशवाहा और मुरादाबाद की संस्‍कृत‍ि ठाकुर को दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है.



ऐसा था पिछले साल का 10वीं की रिजल्ट

बता दें कि वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. नतीजों के अनुसार 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.52 फीसदी था. इसमें कक्षा 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 99.52% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 99.55 फीसदी था.




Top