यूपीएससी  परीक्षा में श्रुति शर्मा  पहला स्थान लाकर  बनी टॉपर बनी
यूपीएससी में फिर बजा बिहार का डंका,  कटिहार के शुभंकर को 11वां,मुंगेर के अंशु प्रिया यादव को 16 वां तो अमन को 88वां रैंक
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा  पहला स्थान लाकर टॉपर बनी है। दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला थर्ड टॉपर बनी हैं। बिहार के भी कई छात्रों सफलता ने प्राप्त की है। कटिहार के जिले के शुभंकर प्रत्युष पाठक ने 11वां रैंक प्राप्त किया है। वहीं कटिहार के ही अमन अग्रवाल को 88वां रैंक मिला है। शुभंकर और प्रत्युष ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।
मोतिहारी जिले के नारायणपुर गांव के निवासी शुभंकर प्रत्यूष पाठक का परिवार कटिहार के कस्बा क्षेत्र के बरमासिया महंतनगर इलाके में बस गया है। शुभंकर वर्तमान में बैंगलोर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। आईआईटी धनबाद से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद वे बैंगलोर की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं। उनके पिता राजेश कुमार पाठक केंद्र सरकार में प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के सचिव के पद पर तैनात हैं।
वहीं 22 साल के अमन अग्रवाल ने यूपीएससी के पहले ही प्रयास में 88वीं रैंक प्राप्त किया है। बड़ी बात यह है कि अमन ने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग की मदद के पाई है। अमन का कहना है कि पिछले दो साल कोरोना लॉकडाउन के दौरान वह घर पर ही थे और उसी समय का सदुपयोग करते हुए उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी की और उन्हें उसे सफलता मिली है। अमन के पिता दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ईंट भट्ठा मालिक हैं। इसके अलावा मुंगेर के सरकारी स्कूल के शिक्षक शैलेंद्र कुमार यादव की बेटी अंशु प्रिया यादव ने यूपीएससी को 16वीं रैंक के साथ पास किया है।

Top