Sign In
Contact
Patna, 27
o
C
Toggle navigation
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
Home
Single Post
निधि छिब्बर बनी सीबीएसई की नई चेयरपर्सन
नई दिल्ली,15 मई : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है. केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निधि छिब्बर को सीबीएसई चेयरपरसन बनाया है. निधि छिब्बर 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. वह सीबीएसई बोर्ड में विनीत जोशी का स्थान लेने जा रही हैं.
विनीत जोशी अभी तक सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन पद पर कार्यरत थे. सीबीएसई की नई चेयरमैन निधि छिब्बर ने इतिहास विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की है. उनके पास एलएलबी की डिग्री है. उन्होंने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में पीजी डिप्लोमा भी किया है.
सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर ली जाती हैं. सीबीएसई के इस व्यापक स्वरूप के कारण ही इस शिक्षा बोर्ड के विभिन्न कार्यक्रमों का राष्ट्रव्यापी प्रभाव पड़ता है. परीक्षाएं, पाठ्यक्रम, नियम कायदे आदि लागू करने के साथ ही सीबीएसई देशभर में स्कूलों को मान्यता भी प्रदान करता है. स्कूलों की रूपरेखा, अनुशासन, छात्रों का मूल्यांकन आदि के लिए भी सीबीएसई द्वारा नियम बनाए जाते हैं.
स्कूली शिक्षा के अलावा सीबीएसई की अन्य पाठ्यक्रमों एवं प्रतियोगी परीक्षा में भी भागीदारी रहती है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेंस और जेईई एडवांस के लिए एक 19 सदस्यीय बोर्ड गठित किया है. आईआईटी व इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले एग्जाम जेईई के लिए यह बोर्ड गठित किया गया है. इस अपेक्स बॉडी में भी सीबीएसई का प्रतिनिधित्व है.
जेईई के लिए बनाए गए इस विशेष बोर्ड के चेयरमैन आईआईटी मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति हैं. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जेईई मेंस व जेईई एडवांस की प्रक्रिया और बेहतर एवं पारदर्शी बनाने के लिए जेईई बोर्ड का गठन किया गया है. जेईई के इस शीर्ष बोर्ड में कुल 19 सदस्य होंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डायरेक्टर जनरल (डीजी) को शिक्षा मंत्रालय ने इस बोर्ड का सदस्य सचिव बनाया है. हर बार की तरह इस बार भी जेईई के इस बोर्ड में विभिन्न आईआईटी संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. शीर्ष बोर्ड में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी खड़कपुर के निदेशक इस बोर्ड में शामिल रहते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे.
सीबीएसई के चेयरमैन को भी बोर्ड में स्थान दिया गया है. शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी को भी बोर्ड में जगह मिली है. बोर्ड में एनआइटी व ट्रिपल आइटी के निदेशकों के और गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और बिहार के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है.
Recent Post
आज का पंचांग-राशिफल 01 अक्टूबर, 2023....
Sep 30 2023
जमुई के नए डीएम ने राकेश कुमार ने पदभार संभाला ....
Sep 30 2023
बिहार के मंत्री बोले पूरे देश में कमज़ोर वर्ग, दलित....
Sep 30 2023
सुशील कुमार मोदी बोले-ललन सिंह के चलते जदयू के पास....
Sep 30 2023
YOU MIGHT ALSO LIKE
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की 7 साल की जगह आजीवन होगी वैधता
Jun 03 2021
यूजीसी के अध्यक्ष बने एम जगदीश कुमार
Feb 04 2022
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अब एडमिशन मेरिट से नहीं एंट्रेंस के जरिए मिलेगा
Mar 21 2022
आशा पारेख को भारतीय सिनेमा का सर्वाेच्च सम्मान
Sep 27 2022
CBSC की अगले वर्ष से दो बार परीक्षा का नियम लागू होगा
Aug 23 2023
इग्नू में नया नामांकन 20 तक,जुलाई, 2023 सत्र में ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी
Sep 14 2023
बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, बोर्ड के बेवसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं खबर
Sep 14 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला में बांटे अपॉइंटमेंट लेटर, 51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
Sep 25 2023
नवादा में स्टार सीटेट क्लासेस कोचिंग के परीक्षार्थियों का जलवा
Sep 27 2023
Top