नवादा में भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनेगी
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा। नवादा में भारतरत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती 28 जनवरी को  समारोहपूर्वक मनेगी।
इसको लेकर अखिल भारतीय मूल अति पिछङा बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले सुप्रसिद्ध चिकित्सक के पी सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती भव्य तरीके से नवादा नगर भवन मे 28 जनवरी दिन मंगलवार को मनायी जायेगी । इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जन सम्पर्क अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर लोगों आमंत्रित कर किया जायेगा ।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँक्टर के पी सिंह ने एक नई परम्परा को शुरूआत करते हुए अपने आवास मे ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा कर प्रातः 5:00 बजे ब्रह्म मुहुर्त में गायत्री मंत्र का पाठ किया है। उन्होने सनातन धर्मालम्बियों से भी अपील की कि उन्हें मानव कल्याण में जुटना चाहिए । 
इस मौके पर संगठन के सचिव प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष कमलेश शैनी, कोषाध्यक्ष सुनील पंङित, संगठन मंत्री मिलन सिंह, संरक्षक अनवर भट्ट, जहूर अनवर, अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा राम रतन सिंह, चंद्रिका सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Top