BPSC परीक्षा को लेकर पटना हाई कोर्ट ने जनसुराज की याचिका मंजूर,15 जनवरी को सुनवाई
 पटना,10जनवरी। BPSC अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मुख्य मांग को लेकर प्रशांत किशोर का आमरण अनशन मेदांता अस्पताल में जारी होने के बीच BPSC परीक्षा को लेकर पटना हाई कोर्ट ने जनसुराज की याचिका को मंजूर कर लिया है। BPSC री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में 9 जनवरी को जनसुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी।जनसुराज के अधिवक्ता प्रणव कुमार ने अनुच्छेद-226 के तहत रिट याचिका दायर कर BPSC की पीटी को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग की है। इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया था कि जब तक री-एग्जाम न हो जाए, तब तक रिजल्ट ना जारी किया जाए। उधर प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार से बीपीएससी के अभ्यर्थियों से मिलने की मांग पूरी होने जिद पर अड़े हैं।बिना शर्त जमानत पर रिहाई के बाद तबीयत खराब होने पर प्रशांत किशोर मेदांता में भर्ती हैं। स्धिति में सुधार होने पर गुरुवार को आईसीयू वार्ड में हैं।
Top