आलोक मेहता पर ED के फेरा,19 ठिकानों पर  छापा

पटना,10 जनवरी। बिहार के पूर्व मंत्री एवं राजद विधायक आलोक मेहता भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के फेरे आ गये हैं । आज उनके बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 19 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत रेड की गई है। इसमें कई खुलासे होने की संभावना है। यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले में की गई है। मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित बताया जा रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच की जा रही है। 
Top