हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जमानत पर जेल से निकले,क्या फिर बनेंगे झारखंड के CM?

रांची। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है। वह जेल से रिहा भी हो गए हैं। अब उनको लेकर पूरे राज्य में सियासी अटकलें तेज है कि क्या हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री बनेंगे? 
 झामुमो के वरीय नेताओं ने कहा है कि सबकुछ पूर्व की भांति चलता रहेगा। फिलहाल नेतृत्व बदलने के आसार नहीं है। मालूम हो कि ईडी  द्वारा 31 जनवरी पीएमएलए केस में गिरफ्तारी के ठीक  पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा कर चम्पई सोरेन को सीएम बनवा दिया था।
झारखंड वधानसभा का चार-पांच माह बाद होने वाले चुनाव के पहले हेमंत सोरेन को मिली जमानत पार्टी के लिए राहत की बात है। लोकसभा चुनाव में पार्टी कि प्रदर्शन अच्छा रहा है।
उधर बीजेपी ने पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी की अगुवाई में विथानसभा चुनाव लडने की घोषणा कर आदिवासी वोटरों को साध कर सत्ता में आने की रणनीति बनाई है।

Top